Hyderabad Doctor case: Ghulam Nabi said in Lok Sabha-Making laws only is not the solution to the problem.. The Leader of the Opposition, Ghulam Nabi Azad of the Congress, said the problem couldn't be solved through legislation alone.
सोमवार को संसद में हैदराबाद का मामला उठा.. राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी सरकार या नेता नहीं चाहेगा कि ऐसी घटना उनके राज्य में घटित हो। ये समस्या सिर्फ कानून बनाने से हल नहीं हो सकती है.. ऐसे कृत्यों को मिटाने के लिए ऐसे अपराधों के खिलाफ एक साथ खड़े होने की जरूरत है.
#HyderabadDoctorcase #RajyaSabha #oneindiahindi